EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फेसबुक फ्रेंड ने प्रेमजाल में फंसा युवती से ठगे चार लाख



पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुंबई से आरोपी को किया गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकाता

फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना खुद को विदेशी नागरिक बता एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे चार लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने मुंबई से शातिर को गिरफ्तार किया है. उसका नाम मोहम्मद सिराज अंसारी है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे 21 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने निर्देश दिया.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि फेसबुक के जरिए एक विदेशी नागरिक से उसकी दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच महीनों तक चैटिंग हुई. इस दौरान दोनों काफी करीब आ गये. फेसबुक फ्रेंड ने उससे शादी करने का वादा किया. अचानक एक दिन उसने दिल्ली आने की जानकारी दी. उसने फोन पर कहा कि दिल्ली में कस्टम विभाग ने उसे कस्टम क्लियरेंस के लिए रोक दिया है. वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पा रहा है. उसे टैक्स के तौर पर चार लाख रुपये देने होंगे. वह उस पर विश्वास कर उसके बताये बैंक अकाउंट में चार लाख रुपये भेज दिये. ट्रांजेक्शन हिस्ट्री से पता चला कि उसके रुपये मोहम्मद सिराज अंसारी नामक व्यक्ति के बैंक खाते में गयी है. इसके बाद से युवक ने उससे संपर्क तोड़ दिया. ठगी एहसास होने पर उसने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है