EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गिरिराज सिंह ने अंबेडकर का जिक्र करके नेहरू को घेरा, भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने की बताए वजह…



केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की. भागलपुर के प्रसिद्ध बूढानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद गिरिराज सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला स्कूल प्रांगण पहुंचे जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए हुंकार भरी और हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने का उद्देश्य बताया. गिरिराज सिंह ने अलग-अलग राज्यों में हुई हत्याओं का जिक्र किया. भागलपुर में 1989 में हुए दंगे का भी इशारे ही इशारे में उन्होंने जिक्र किया और अपनी यात्रा भागलपुर से ही शुरू करने की वजह बतायी.

गिरिराज सिंह ने बताया भागलपुर से यात्रा शुरू करने की वजह

गिरिराज सिंह ने अपनी इस यात्रा का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि मीडिया मुझसे सवाल करती है कि आपने भागलपुर को ही इस यात्रा को शुरू करने के लिए क्यों चूना? बता दूं कि भागलपुर एतिहासिक जगह और योद्धाओं का जगह है. जब भी किसी ने ललकारा तो भागलपुर ने मुंह तोड़ इसका जवाब दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझसे पूछते हैं कि आपने सीमांचल को क्यों चूना? तो बता दें कि अगर बाबा साहेब की बात मान ली गयी होती तो आज ये सवाल मुझसे नहीं होता.

ALSO READ: Video: भागलपुर में गिरिराज सिंह ने बनाया भगवा माहौल, मंत्रोच्चारण-शंखनाद के बीच शुरू की हिंदू स्वाभिमान यात्रा

अंबेडकर का जिक्र करके नेहरू को घेरा

गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने तब कहा था कि सारे मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दो और पाकिस्तान से सारे हिंदू भारत आ जाएं. लेकिन तब नेहरू ने बाबा साहेब की बात नहीं मानी थी. नेहरू को वोट चाहिए था. बाबा साहेब ने तब कहा था कि मेरी बात नहीं मानोगे तो याद रखना भारत में कभी सामाजि समरसता नहीं बना रहेगा, जो आज मैं देख रहा हूं. गिरिराज सिंह ने लखनऊ में कमलेश तिवारी, राजस्थान में कन्हैया हत्याकांड आदि का जिक्र किया. बहराइच हिंसा का भी गिरिराज सिंह ने जिक्र किया और कहा कि उसके बाद मुझसे पूछते हैं कि इस यात्रा की जरूरत क्यों पड़ी.