EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

JSSC CGL परीक्षा से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश


JSSC CGL Exam News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023 (JSSC CGL) के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए परीक्षा की पूर्व संध्या पर हाई लेवल मीटिंग की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक हुई.

सुनिश्चित करें JSSC के रूल्स का उल्लंघन न हो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीजीएल की परीक्षा के लिए जेएसएससी ने जो एसओपी तैयार किया है, उसका किसी भी सूरत में उल्लंघन न हो, अधिकारी इसे सुनिश्चित करें. परीक्षा संचालन के लिए बनाए गए एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में चिपकाएं जेएसएससी के एसओपी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया कि आगामी 2 दिनों तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल, लॉज, हॉस्टल्स, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसओपी की प्रतियां अवश्य चिपकाएं. इन सभी संस्थानों के मालिकों को नियम-कानून के बारे में बताएं.

Jssc cgl परीक्षा से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश 2

जिस संस्थान से अफवाह फैलेगी, उसके मालिक पर होगी कार्रवाई

सीएम ने कहा कि लोगों को यह भी बताएं कि परीक्षा से संबंधित कोई गलत सूचना या अफवाह उनके संस्थान में ठहरने वाले लोग फैलाएंगे, तो दोषी लोगों के साथ-साथ उस संस्थान के मालिक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हेमंत सोरेन का निर्देश – हर स्तर पर हो सतत निगरानी की व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिला स्तर पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित करें. परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स के इस्तेमाल पर रोक सुनिश्चित करें. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों में कोई गड़बड़ी न हो, इसे पहले सुनिश्चित कर लें.

परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर भी लगाएं सीसीटीवी कैमरा

मुख्यमंत्री ने एग्जाम सेंटर कैंपस के मुख्य गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए, ताकि वहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर सतत निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सोशल मीडिया साइट्स की भी मॉनिटरिंग करें.

जेएसएसी सीजीएल परीक्षा कब है

झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 एवं 22 सितंबर 2024 को आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया है कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों में बेहतर विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए.

सीएम हेमंत सोरेन की बैठक में कौन-कौन अधिकारी हुए शामिल

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव गृह विभाग वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता और जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सीएम आवास में मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जुड़े थे.

Also Read

JSSC CGL Admit Card: आज जारी होगा झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

JSSC: महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए बना परेशानी का सबब, आयोग और सरकार से की ये मांग

Jharkhand Trending Video