EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आस वेलफेयर सोसाइटी ने एक नई पहल कान्हा की रसोई कृष्ण जन्माष्टमी के जन्मोत्सव के दिन ₹  5 में भरपेट भोजन का आरंभ किया गया जिसका उद्घाटन बाल नन्हे कान्हा स्वरूप “वीर” रविंद्र खत्री के सुपुत्र के द्वारा की गई।और मनीष कुमार संस्थापक के साथ कई लोग उपस्थित थे टीम आस के अध्यक्ष चंदन , चिंटू सिंह , बिहार NGO संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, युवा सौर्य के सचिव दीपक कुमार ,राहुल सिंह ,रविंद्र खत्री ,तेजस्वी, हिंदू पुत्र के अध्यक्ष अविनाश कुमार बादल सिंह, पूजा सिंह , रोहन तनेजा( रक्त दान समूह के संस्थापक)अमृता पासवान, राकेश कुमार(रोटी बैंक) अभिषेक, आनंद पासवान,आदित्य मुखर्जी, कौशल, ऋषभ, अली इकबाल इत्यादि उपस्थित थे |प्रत्येक शनिवार को “कान्हा की रसोई” बस स्टैंड के बगल में 11बजे से 1बजे दिन तक चालू रहेगी।
आज के पावन दिन कान्हा के रसोई में लगभग 150 लोगो ने वर्षा के बावजूद भरपेट खाना खाया अगर लोगो का प्यार ऐसे बना रहा तो ये रसोई हर शनिवार को 150 – 200 लोगो को भरपेट खाना खिलाने के अपने लक्ष्य को पूरा करेगी |

रिपोर्टर – संजय कुमार बबलू, बिहार