EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हरियाणा से आई अच्छी खबर, छह COVID-19 Positive मरीज हुए ठीक, स्वस्थ होकर घर लौटे

चंडीगढ़। Coronavirus COVID-19 के संक्रमण से जूझ रहे हरियाणा में शनिवार को राहत की बड़ी खबर आई। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती छह लोग कोरोना वायरस को हराकर जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे। पूरी तरह फिट घोषित किए जाने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस को हराने वाले जांबाज योद्धाओं में पांच केस गुरुग्राम के और एक केस फरीदाबाद जिले का है, जो पहले कोरोना पॉजीटिव थे, लेकिन इलाज के बाद यह व्यक्ति रिकवर हो गए और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

अभी तक प्रदेश में कोरोना वायरस से 20 लोग पीड़ित हुए हैं जिनमें छह लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके, जबकि 14 विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की राज्यस्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम जिले से दस पॉजीटिव केस थे, जिनमें से पांच के सेंपल निगेटिव आ गए हैं। जिले में जो सबसे पहला पॉजीटिव केस था, उसका टेस्ट भी अब निगेटिव आया है।

बैठक में बताया गया कि फरीदाबाद जिले के तीन पॉजीटिव केस थे, जिनमें से एक का टेस्ट निगेटिव आ गया है। यानी इस जिले में अब दो लोग ही संक्रमित रह गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वायरस पीड़ित लोगों के इलाज में लगे स्टाफ की सराहना की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी मोबाइल एप बनाई जाए, जिसमें क्वांरटाइन किए गए लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।