EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

LIVE Coronavirus Updates: गुजरात में 45 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में अभी तक 5 लोगों की मृत्यु

गुजरात के अहमदाबाद में एक 45 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। उसे डायबिटीज भी था। गुजरात में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था जोधपुर पहुंचा। उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा। ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में बंद हैं।देश में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 950 के पार हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार 29 मार्च 2020 शाम 5 बजे तक 918 मामले हैं।