LIVE Coronavirus India and World Updates: देश में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, अमेरिका, इटली समेत कई देशों में हाहाकार
देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल देश में अब तक कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 17 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दुनिया में अब अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक संक्रमित देश बन गया है। अमेरिका ने चीन को इस मामले में पछाड़ दिया है।अमेरिका में 85 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।वहीं इटली में भी 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। वहां 8 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।