COVID-19: गोवा मुख्यमंत्री की अपील- सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें लोग
पणजी। गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य की जनता से आग्रह किया है कि घर से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) बरकरार रखें। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार ने इस बात का आश्वासन दिया है कि आवश्यक चीजों को घर में डिलीवरी कराई जाएगी।
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वह कोरोना महामारी का उपयोग कर डर का माहौल बना रहे हैं, ताकि उसका फायदा आने वाले जिला पंचायत चुनाव में उठाया जा सके। पणजी में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने राज्य सरकार की ओर से गोवा के लोगों और पर्यटकों को औपचारिक सलाह जारी करने में प्रशासन की ओर से हुई देरी पर सवाल उठाया।