LIVE Coronavirus Updates: ईरान से वापस लाए गए 277 भारतीय, जोधपुर में होंगे क्वारंटीन
ईरान के तेहरान से 277 भारतीय यात्रियों को लेकर आई महान एयर फ्लाइट ने आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। ये लोग जोधपुर पहुंच गए हैं। इन्हें आर्मी सुविधाओं के बीच क्वारंटीन किया जाएगा। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से संक्रमित लोगों की संख्या 536 हो गई है। वहीं, मरने वालों कि संख्या 11 हो गई है। तमिलनाडु के मदुरै में राजाजी आस्पताल में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित एक व्यक्ति की बुधवार तड़के मौत हो गई। राज्य में यह कोरोना से पहली मौत है। मंगलवार को राज्य में 6 नए मामले सामने आए। यहां कुल मरीजों की संख्या 18 हो गई।