Coronavirus in India: विदेशों लाए गए सिर्फ 2 लोग COVID-19 संक्रमित: इंडियन आर्मी प्रवक्ता
नई दिल्ली। विदेशों से भारत लाए गए नागरिकों में कोरोना वायरस के सिर्फ दो मामले ही सामने आए हैं, जिन्हें सिविल अस्पतालों में रखा गया है। इनके साथ दो अन्य लोगों को भी रखा गया है जिनमें समान लक्षण देखे गए हैं। इंडियन आर्मी के प्रवक्ता अमन आनंद ने बताया कि बाकियों को पूरे प्रोटोकॉल के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अन्यों को भी जल्द रिहा करने की उम्मीद है, सशस्त्र बलों द्वारा उनकी पूरी देखरेख की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सश्सत्र बलों ने विदेशों में मौजूद मेडिकल स्टाफ और एयर क्रू 1186 को दूसरे देशों से निकाला है। वर्तमान में मिलिट्री सुपरविजन के अंतर्गत 796 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा गया है।