EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

SUMANK को रखें याद और फिर धोएं हाथ, कोरोना वायरस को अब कुछ यूं कहें ‘ना’

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस भारत में भी लगातार पांव पसार रहा है। भारत में इसके अब तक 471 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन लगातार अपने आस-पास और हाथों को लगातार साफ करने की अपील लगातार कर रहा है। हालांकि इस बीच एक अच्‍छी खबर ये भी है कि इस वायरस के अभी हवा से फैलने के सुबूत नहीं मिले हैं। इसलिए अभी हमारे पास इसकी रोकथाम करने का समय बचा हुआ है।

लेकिन, इसको लेकर लोगों में डर भी किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि बाजार में हाथ साफ करने के लिए सेनेटाइजर की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसकी आपूर्ति मांग के हिसाब से कम है। वहीं कोरोना वायरस के फैलने के बाद से इसकी कीमतों में भी काफी इजाफा देखा गया है। दरअसल, लोगों को इस बात की गलतफहमी है कि सिर्फ सेनेटाइजर से ही हाथ धोने से वो खुद को साफ रख सकते हैं और कोरोना वायरस को अपने यहां पर आने से रोक सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं।

इस बारे में लेडी हार्डिंग में कम्‍यूनिटी मेडिसिन विभाग के डायरेक्‍टर प्रोफेसर डॉक्‍टर संजीव कुमार रसानिया का कहना है कि हाथों को साफ रखने के लिए साबुन से बेहतर विकल्‍प कोई दूसरा नहीं है। सेनेटाइजर केवल तब इस्‍तेमाल करें जब आपके पास साबुन न हो। उन्‍होंने ये भी बताया है कि हाथों को धोने के लिए 20 सेकेंड का समय काफी है। हालांकि कई जगहों पर 30 तो कहीं पर 40 सेकेंड तक हाथ धोने की भी बात कही जा रही है। लेकिन इसके लिए 20 सेकेंड काफी हैं। हाथ धोते समय उन्‍होंने एक फार्मूला याद रखने की भी सलाह दी है। इस फार्मूले का नाम है सुमन के या SUMANK।