EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका के बाद भारत ने कोरोना मरीजों के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को दी मंजूरी

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (coronavirus) की रोकथाम के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा गठित नेशनल टास्‍क फोर्स ने कोविड-19 के हाई रिस्‍क मामलों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) को रिकमेंड किया है। हालांकि, बिना डॉक्‍टर की सलाह के यह दवा लेने के लिए मना किया गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने मलेरिया रोधी इस दवा हाइड्रोक्‍सी क्लोरोक्वीन को कोरोना से निपटने में संभावित गेमचेंजर के तौर पर पेश किया था। 

उल्‍लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association, IMA) के पूर्व अध्यक्ष एवं हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Heart Care Foundation of India) के अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा था। पत्र में मांग की गई थी कि कोरोना के मरीजों के इलाज में इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए।