coronavirus: राजस्थान में 6 नये पॉजिटिव मिले, कुल संख्या पहुंची 23, वसुंधरा और दुष्यंत की रिपोर्ट निगेटिव
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के शनिवार को 6 नए मामले सामने आए हैं । नए पॉजिटिव आने वालों में 5 भीलवाड़ा और 1 जयपुर का युवक शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 23 हो गई है । इससे पहले शुक्रवार को भीलवाड़ा में तीन चिकित्सकों सहित 6 और जयपुर में 2 लोग पॉजिटव आए थे । अब तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 3 को उपचार के बाद स्वस्थ किया जा चुका है । प्रदेश में अब तक 698 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इनमें से 635 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । वहीं 63 सैंपल अभी अंडर प्रोसेस हैं। भीलवाड़ा में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वसुंधरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बताया कि कर्फ्यू में सुबह 3 और शाम 2 घंटे की छूट दी जा रही है । भीलवाड़ा में शनिवार को नए मिले रोगियों में 3 चिकित्सक है,इससे पहले शुक्रवार को 3 चिकित्सक मिले थे । यहां दो दिन में कुल 11 पॉजिटिव मिले हैं ।ये चिकित्सक 22 फरवरी से 6 मार्च तक करीब 6 हजार लोगों के संपर्क में आए थे । अब उन सभी लोगों की जांच शुरू की गई है । वहीं झुंझुनूं के आधे शहर में तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा । झूंझुनं जिला कलेक्टर यू.डी.खान ने बताया कि यहां लिए गए सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं ।
उधर जानकारी के अनुसार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । दोनों फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं । वसुंधरा और दुष्यंत लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें लंदन से लौटी सिंगर कनिका कपूर भी थी । कनिका कपूर के पॉजिटिव आने के बाद दोनों ने जांच कराई और सेल्फ आइसोलेशन में रहने लगे । जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, सिरोही सांसद देवजी पटेल और उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा भी सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे । बोहरा ने बताया कि दुष्यंत सिंह के साथ उन्होंने भी राष्ट्रपति भवन में फोटो खिंचवाने के साथ ही संसद सत्र में भाग लिया था । उनकी जांच रिपोर्ट तो नेगेटिव आई है,लेकिन फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे और किसी से नहीं मिलेंगे । चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा है ।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रविवार से बंद होंगी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार हालात पर नियंत्रण होने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। जयपुर से बैंकाक, दुबई, शारजहां और मस्कर के लिए फ्लाइट जाती है । पिछले तीन दिन में 40 फ्लाइटस रद्द की जा चुकी है। शनिवार सुबह शारजहां से की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे 14 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है ।