Coronavirus Update: भारत के इस राज्य में मौजूद हैं चीन के 50 इंजीनियर, लोगों में दहशत; जानें ताजा हाल
रांची। Coronavirus Update कोरोना वायरस की विभीषिका देश-दुनिया में तबाही मचा रही है। इस बीच झारखंड में 50 चीनी इंजीनियरों की मौजूदगी से दहशत का माहौल है। अडानी पावर प्लांट में कार्यरत 50 से अधिक चीनी इंजीनियरों के चलते इस महामारी के फैलने की चर्चा से लोग-बाग परेशान हैं। हालांकि इन इंजीनियरों की मंगलवार को गहन स्वास्थ्य जांच की गई है। गोड्डा के मोतिया में निर्माणाधीन अडानी पावर प्लांट में कार्यरत 50 चीनी अभियंताओं की बुधवार को स्वास्थ्य जांच की गई। हालांकि इसमें किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। हाउस आइसोलेशन में रखकर उनकी 26 दिनों तक लगातार चिकित्सकों की देखरेख में गहन जांच पड़ताल की गई। झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने सवाल किया गया था कि गोड्डा में अडानी कंपनी का पावर प्लांट बन रहा है। जहां 50 से अधिक चीनी इंजीनियर कार्यरत हैं। इनमें कई जनवरी माह में अपने वतन गए थे और बाद में काम पर लौटे। लिहाजा यहां आनेवाले चीनी नागरिकों की गहन जांच होनी चाहिए। इस कड़ी में चीनी अभियंताओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. एसपी मिश्रा, सिविल सर्जन, गोड्डा ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अबतक नहीं मिले हैैं। इसके बावजूद भी बचाव के उपाय किए जा रहे हैैं।
कोरोना का कहर देखने लायक है। राज्य में अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले है, बावजूद लोग लगातार जागरूक हो रहे है और जांच के लिए रिम्स पहुंच रहे है। बता दे की बुधवार को 4 संदिग्ध का सैंपल लेकर जांच के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। जिसका रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है। माइक्रोबायोलॉजी के हेड डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जांच प्रक्रिया में करीब 6 घंटे का समय लगता है, सैंपल लैब में रिसीव होने के बाद उसे जांच के लिए तैयार किया जाता है। इसके बाद पूरी प्रक्रिया में 6 घंटे का समय लगता है। बुधवार को भेजे सभी सैंपल की जांच चल रही है। वहीं आज अबतक 1 संदिग्ध का सैंपल लिया जा चुका है। जनकारी के अनुसार युवक काम के सिलसिले में केरल गया हुआ था। चूंकि वहां कोरोना के कई मामले पाए गए है तो एहतियातन सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। आज सैंपल लैब भेजने के बाद कल शाम तक इसका भी रिपोर्ट आ जाएगा।
रिम्स के मेडिसीन ओपीडी में लगातार सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज पहुंच रहे है। सर्दी खांसी व सांस के मरीजों के लिए अलग से हेल्प सेंटर के नाम से ओपीडी सेवा शुरू की गई है। यह हेल्प सेंटर इमरजेंसी के सामने स्थित रिम्स टीओपी के बगल के कमरे में शुरू की गई है। हेल्प सेंटर सातों दिन 24 घंटे काम करेगा। इसमें डॉक्टर व अन्य चिकित्सा कर्मी भी 24 घंटे तैनात रहेंगे। रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि यह व्यवस्था बुधवार से शुरू कर दी गई है। गुरुवार से यह हेल्प सेंटर कार्यशील हो जाएगा। जो भी मरीज सर्दी खांसी व सांस की परेशानी का उपचार के लिए पहुंचेंगे वह सामान्य ईमरजेंसी या मेडिसिन ओपीडी में जाने की बजाय सीधे हेल्प सेंटर में आएंगे। वहां चिकित्सकों द्वारा जांच करने के बाद यदि उन्हें कोरोना का संदिग्ध पाया जाता है तो उन्हें वहां से सीधे पेईंग वार्ड के तीसरे तल पर बनाए गए आयसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा। जहां उन्हें भर्ती करते हुए सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जाएगा।