Coronavirus Live Updates: कर्नाटक में दो और नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्या 10 हुई
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है। COVID-19 को काबू में करने के मद्देनजर यूरोप, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर मोदी सरकार ने 18 मार्च से रोक लगाने का फैसला किया है। देश में कोरोना के सोमवार तक कुल 122 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए 13 लोगों के साथ ही वो दो लोग भी शामिल हैं, जिनकी मौत हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने पैर पसार लिया है। यहां कुल पुष्ट मामलों की संख्या सोमवार को 183 तक पहुंच गई।