डेड बॉडीज से नहीं फैलता कोरोना, शव के अंतिम संस्कार करने में कोई जोखिम नहीं : एम्स निदेशक
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में तरह तरह की भ्रांतियां देखी जा रही हैं। इन्हीं गलतफहमियों को देखते हुए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने साफ किया है कि कोरोना वायरस शवों यानी डेड बॉडीज के माध्यम से नहीं फैलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संक्रमित व्यक्तियों की छींक और खांसी से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से ही फैलता है। गुलेरिया ने कहा कि इस वायरस के फैलने के लिए खांसी या छींक जरूरी है। संक्रमित शख्स की मौत के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार करने में कोई भी जोखिम नहीं है।