EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MP Political Crisis : बेंगलूरु में कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी से हाथापाई

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहा सियासी घमासान अब दो राज्यों के बीच टकराव में बदलता जा रुहा है। कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है कि बेंगलुरु में जिस रिसॉर्ट में मप्र के 19 कांग्रेसी विधायक ठहरे हैं, वहां गुरुवार को मप्र के दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव पहुंचे तो उनके साथ कर्नाटक पुलिस द्वारा मारपीट की गई। रिसॉर्ट प्रबंधन ने उन्हें अपने विधायक साथियों से मिलने से रोका। कर्नाटक पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, बाद में गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में ले जाया गया। कांग्रेस ने बेंगलुर में अपने विधायकों को बंधक बनाए जाने तथा मंत्रियों के साथ मारपीट की घटना पर राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी भी दी है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारवार्ता में ये आरोप लगाए तथा रिसॉर्ट में मंत्रियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट के कुछ वीडियो फुटेज जारी किए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह यादव अपने विधायक साथियों से मिलने रिसॉर्ट गए थे और उन्हें वापस लाने के लिए उनसे बातचीत करना चाह रहे थे। मगर रिसॉर्ट प्रबंधन तथा विधायकों के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने मंत्रियों के साथ दु‌र्व्यवहार किया।

पटवारी के साथ रिसॉर्ट में मौजूद विधायक मनोज चौधरी के पिता भी थे और उन्हें भी बेटे से नहीं मिलने दिया गया। पटवारी और मनोज चौधरी आपस में रिश्तेदार भी हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मनोज चौधरी वापस लौटना चाहते थे, लेकिन रिसॉर्ट प्रबंधन व कर्नाटक पुलिस ने उन्हें भी रोका।