Jyotiraditya Scindia ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- …तो सिंधिया परिवार चुप नहीं रहता
भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार भोपाल पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सिंधिया ने शहर में रोड शो किया। शाम 5 बजे एयरपोर्ट से शुरू हुआ 20 किलोमीटर लंबा रोड शो 6.30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत किया। वे भाजपा कार्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ज्योतिरादित्य ने कहा प्रदेश में जो हालात हैं उनका जिक्र नहीं करूंगा मैं इतना ही कहूंगा कि आपने तो बाहर से देखा है लेकिन अंदर रहकर आलोचना करना बहुत मुश्किल है।
कांग्रेस से बगावत का जिक्र करते हुए ज्योतिरादित्य ने कहा, ‘यह सिंधिया परिवार का खून है, जो सही है वही बोलता है। मैंने अतिथि विद्वानों की बात उठाई, मंदसौर में किसानों के ऊपर केस वापस लेने की बात उठाई। मैंने कहा कि अगर इनके मुद्दे पूरे नहीं हुए तो मुझे सड़क पर उतरना होगा तो मुझे कहा गया उतर जाओ। लेकिन जब सिंधिया परिवार को ललकारा जाता है तो सिंधिया परिवार चुप नहीं रहता।’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि जिस दल को अपने पसीने और पूंजी के साथ मेरी दादी ने स्थापित किया। जिस दल में 26 साल की उम्र में पहली बार जनसेवा का पथ अपनाकर मेरे पूज्य पिता जी चले आज उसी दल में ज्योतिरादित्य सिंधिया प्यार लेकर उसी दल में आया है। विश्वास रखना मैं केवल एक चीज अपने साथ लेकर आया हूं वो चीज है मेरी मेहनत। मेरा लक्ष्य आपके दिल में स्थान पाना है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जहां आपका एक बूंद पसीना टपकेगा, वहां ज्योतिरादित्य का 100 बूंद पसीना टपकाएंगे।