EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MP Political Crisis LIVE: अब महाराज और शिवराज दोनों भाजपा में- पूर्व सीएम चौहान

नई दिल्ली। कांग्रेस से मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान इस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह और नड्डा जी को ध्नयवाद देता हूं, जिन्होंने मूझे जन सेवा और देश के विकास के लिए ये मंच प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा।

शिवराज सिंह चौहान से राज्य चुनाव के दौरान BJP के नारे ‘हमारा नेता शिवराज, माफ़ करो महाराज’ पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई था जो लोकप्रिय था, तो वे महाराज हैं (ज्योतिरादित्य सिंधिया) इसलिए हम कहते थे कि माफ़ करो महाराज। अब महाराज और शिवराज एक हैं, जो भाजपा में हैं।

MP Political Crisis LIVE:

सिंधिया जी के फैसले से खुश – इमरती देवी 

इस्तीफा देने वाले विधायकों में से एक इमरती देवी ने कहा कि सभी 22 विधायक अपनी मर्जी से बेंगलुरु में हैं। सिंधिया जी के फैसले से खुश हैं। मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी। भले ही मुझे कुएं में कूदना पड़े। जब हम कांग्रेस में थे तो कमलनाथ जी ने कभी हमारी बात नहीं सुनी। इससे पहले कांग्रेस के विधायक जयपुर में ब्यूएना विस्टा रिज़ॉर्ट पहुंच गए।

BJP नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है। 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस में रहकर जन सेवा का उद्देश्य पूरा नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी की वर्तमान स्थिति पहले की तरह नहीं रही।

पीएम मोदी को धन्यवाद

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं सर्वप्रथम आदरणीय नड्डा जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया और एक स्थान दिया।