चुनावी बॉन्ड के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, याचिका में की गई है रोक लगाने की मांग
नई दिल्ली, एएनआइ। Supreme Court to hear on the issue of electoral bonds सुप्रीम कोर्ट आज चुनावी बॉन्ड के मसले पर सुनवाई करेगी। एडीआर (Association for Democratic Reforms, ADR), माकपा CPM एवं अन्य की ओर से दाखिल याचिकाओं में इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।