EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Delhi Election 2020: CM 20 को करेंगे नामांकन, उससे पहले जारी होगा ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’

नई दिल्ली,। Delhi assembly Election 2020 :   दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 की घोषणा के बाद से दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इस कड़ी में आगामी 21 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पार्टी 23 जनवरी से अपने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण की शुरुआत करेगी।

वहीं, इस कैंपेन को शुरू करने से पहले अगले पांच सालों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जाने वाले कामों को लेकर एक गारंटी कार्ड लांच किया जाएगा। इसका नाम केजरीवाल का गारंटी कार्ड होगा। 23 जनवरी से पहले यह गारंटी कार्ड जनता के बीच में लांच किया जाएगा और 26 जनवरी के बाद पार्टी का पूरा घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखा जाएगा।

आम आदमी पार्टी आगामी 2 फरवरी तक डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी। इसके तहत 23 जनवरी से लेकर 2 फरवरी के बीच पार्टी के कार्यकर्ता 35 लाख घरों में इस गारंटी कार्ड को पहुंचाएंगे। साथ ही साथ 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal) गारंटी कार्ड को लेकर आठ टाउन हॉल मीटिंग करके जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 जनवरी को नामांकन करेंगे। वह नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मंत्री सत्येंद्र जैन भी 20 को नामांकन कराएंगे, वह शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने मंगलवार तक चलने वाले नामांकन में अपना पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है। शनिवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, राजेंद्र पाल गौतम व इमरान हुसैन नामांकन कराएंगे। गोपाल राय बाबरपुर से फिर चुनाव लड़ रहे हैं और गौतम सीमापुरी सीट से चुनाव मैदान में हैं। बल्लीमारान विधानसभा सीट से इमरान हुसैन चुनाव मैदान में हैं।