EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई राजनीतिक पार्टी बनाने की मेरी इच्छा नहीं, लेकिन कोई चाहता है तो उसका स्वागत है: तरुण गोगोई

नई दिल्ली,। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने असम में नई राजनीतिक पार्टी के निर्माण वाले बयान को सफाई दी है कि मैंने यह नहीं कहा कि मैं किसी पार्टी के निर्माण के बारे में सोच रहा हुं लेकिन जो संगठन ऐसा करने का सोच रहे हैं उनका स्वागत है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को तरुण गोगोई ने कहा था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए असम में एक नई राजनीतिक पार्टी की जरूरत है।

अपने इस बयान को लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने यह नहीं कहा है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी का निर्माण करना चाहता हुं लेकिन कुछ संगठनों का ऐसा कहना है कि वो राजनीतिक संगठन का निर्माण करने की सोच रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हुं और हम सब मिलकर CAA के विरोध और भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे।

कांग्रेस नेता ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) को लेकर पिछले दिनों कहा था कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लोगों के मुताबिक इस कानून को वापस लेने के बजाय राज्य में रैली आयोजित करके शक्ति प्रदर्शन करने में लगी है।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर भी बोला हमला

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने सीएए के खिलाफ पूरे देश को सड़कर पर ला दिया है, जिस वजह से आम जनता को परेशानी हो रही है। शांति रैली करके भाजपा यह स्वीकार कर रही है कि उसके शासनकाल में राज्य में शांति प्रभावित हुई है। वहीं उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि उनपर लोगो ने भरोसा किया था लेकिन वे केंद्र की कठपुतली बन गए हैं। सत्ता के लालच में उन्होंने जनता की पीठ पर छुरा घोंपा है।