EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ukrainian Plane Crash: शुरुआती जांच रिपोर्ट में खुलासा, क्रैश से पहले ही लग चुकी थी विमान में आग

नई दिल्ली,Ukrainian Plane Crash, ईरान की राजधानी तेहरान के हवाईअड्डे से बुधवार को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक दल के सदस्यों के साथ सभी 176 लोग मारे गए। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।इस बीच ईरानी जांचकर्ताओं की एक शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही प्लेन में आग लग गई थी।

विमान हादसे की शुरुआती जांच में खुलासा

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन की रिपोर्ट में गवाहों का हवाला देते हुए कहा गया है कि विमान में ऊंचाई पर ही आग लगी हुई थी। ईरान की इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एक गुज़रने वाले विमान ने ऊंचाई पर उड़ते हुए बताया कि विमान में पहले से आग लगी हुई थी।रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग जेट विमान को टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा और इस कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।रिपोर्ट में तकनीकी समस्या को रेखांकित नहीं किया गया था। हालांकि, एक कनाडाई सुरक्षा स्रोत ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि विमान के इंजन के गर्म होने के सबूत मिले हैं।