EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

NCRB- वर्ष 2018 में अपहरण ही नहीं महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामले भी बढ़े

नई दिल्‍ली  वर्ष 2018 में देश में आपराधिक मामलों में तेजी देखने को मिली है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में 50,74,634 मामले देश भर में दर्ज किए गए। वहीं 2017 में दर्ज मामलों की संख्‍या 50,07,044 थी। इसके मुताबिक वर्ष 2017 की तुलना में वर्ष 2018 में दर्ज किए गए मामलों में करीब 1.3 फीसद की तेजी आई है। हालांकि प्रति लाख जनसंख्‍या के हिसाब से इन मामलों में गिरावट देखने को मिली है। यह इस वर्ष में 388.6 से घटकर 383.5 हो गया है।

2018 बढ़ गए आपराधिक मामले 

आंकड़ों के मुताबिक 2018 में आईपीसी के तहत दर्ज मामलों में वर्ष 2017 की तुलना में 2.3 फीसद का इजाफा देखा गया है। वहीं, स्‍पेशल एंड लोकल लॉ के अंतर्गत दर्ज मामलों में 0.1 फीसद की गिरावट दर्ज हुई है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2018 में 61.7 फीसद मामले आईपीसी और 38.3 फीसद मामले एसएलएल के तहत दर्ज किए गए।