JNU हमले में शामिल नकाबपोश जल्द ही सबके सामने होंगे: जावडेकर
नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू हमले में शामिल सभी नकाबपोश लोग जल्द ही बेनकाब हो जाएंगे। गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में जानबूझकर हिंसा भड़काने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि गृह मंत्री ने जांच का आदेश दिया है और जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश लोग जल्द ही बेपर्दा हो जाएंगे।’
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जॉइंट सीपी से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। रविवार को दक्षिणी दिल्ली में जेएनयू परिसर में नकाबपोश लोगों की भीड़ ने छात्रों को निशाना बनाया और लाठी, पत्थरों और लोहे की रोड के साथ तबाही मचाते हुए खिड़कियां, फर्नीचर और निजी सामान तोड़ डाले। उन्होंने महिला होस्टल पर भी हमला किया।