EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिग्विजय सिंह बोले- भाजपा साफ करे देश में NRC लागू करने की योजना बना रही है या नहीं

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि वह देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लागू करने की योजना बना रही है या नहीं। दिग्विजय सिंह ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि हम केवल NRC के बारे में जानना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कुछ कहते हैं जबकि अमित शाह और जेपी नड्डा जी कुछ और कह रहे हैं। हम जानना चाहते हैं कि भाजपा एनआरसी लाने की योजना बना रही है या नहीं?

वीर सावरकर पर कांग्रेस सेवा दल की बुकलेट में छपे आपत्तिजनक बयान को लेकर हुए विवाद के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते दिग्विजय कहा कि जो लोग नाराज हैं, उन्हें कांग्रेस सेवा दल के बजाय पुस्तक के लेखक पर सवाल उठाना चाहिए। दिग्विजय ने इसे लेकर कहा कि सबसे पहले किसी के निजी जीवन पर टिप्पणी करना गलत है, लेकिन कांग्रेस सेवा दल ने कुछ भी नहीं लिखा है। लोगों को इसके बारे में डोमिनिक लैपिएरे से सवाल करना चाहिए।

बुकलेट को बैन करने की मांग

इस बुकलेट को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा, शिवसेना और अन्य दलों के निशाने पर है। सावरकर के पोते ने भी मध्य प्रदेश सरकार से कांग्रेस पुस्तिका पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था और इस संबंध में केस दर्ज करने का अनुरोध किया था।