EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देश भर में सीएए की सही तस्वीर दिखाएगी भाजपा, नए साल पर पार्टी मुख्यालय में हुई अहम बैठक

नई दिल्ली, आइएएनएस। बुधवार को जब पूरा देश नये साल के उत्सव में व्यस्त रहा भाजपा के प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक का मकसद नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के सही रूप को जनता तक पहुंचाना रहा। पार्टी अध्यक्ष ने जनता तक पहुंचने के विषय पर रविवार की बैठक की भी समीक्षा की।

भाजपा मिशन का दारोमदार छह नेताओं पर

भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों तक पहुंचने के अपने मिशन का दारोमदार अपने छह नेताओं को सौंपा है। शाह के अलावा इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और अन्य महासचिव भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार बंद दरवाजों के बीच हुई इस बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल हुए। समीक्षा बैठक होने के महज तीन दिन बाद हुई इस बैठक से साफ है कि जनता तक पहुंचने को लेकर भाजपा नेतृत्व कितना गंभीर है। इस गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया सपोर्ट्स सीएए अभियान को ट्विटर और नमो ऐप पर शुरू कर चुके हैं।

अनिल जैन उत्तर प्रदेश और बिहार में पार्टी का प्रभार संभाल रहे हैं। इन दो राज्यों में अल्पसंख्यकों में सीएए के खिलाफ अधिक विरोध देखा गया था। अविनाश राय को सीएए को लेकर जनता तक पहुंचने के अभियान का जिम्मा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में सौंपा गया है। सरोज पांडे महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, गोवा और दमन व दियु में मुहिम संभालेंगे जबकि सुरेश भट्ट कार्यक्रम का नेतृत्व हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में करेंगे।