EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जनवरी के पहले सप्ताह में भाजपा घोषित कर सकती है दिल्ली में सीएम पद के उम्मीदवार का नाम

नई दिल्ली, प्रेट्र। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा जनवरी महीने के पहले सप्ताह तक मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकती है। पीटीआई ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया कि अगले एक सप्ताह के भीतर भाजपा सीएम पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है। बता दें कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भाजपा को अक्सर सीएम प्रत्याशी के मुद्दे पर घेरती रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता कई बार कह चुके हैं कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतर रही है। भाजपा नेता बताएं अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो कौन मुख्यमंत्री बनेगा।

सीएम पद के लिए कई नेता हैं दावेदार

दिल्ली में 70 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव जनवरी या फरवरी के पहले सप्ताह तक होने की उम्मीद है। पीटीआइ के अनुसार, शीर्ष पार्टी नेतृत्व एक पार्टी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं का नाम चर्चा में है।