EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में फिर बम धमकी का साया, स्कूल में मचा हड़कंप


Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल प्रशासन को बम धमाके की धमकी से भरा एक ईमेल मिला. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, चाणक्यपुरी थाना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं.

स्कूल में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया है. उस समय स्कूल में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे स्कूल परिसर, कक्षाओं, भवनों और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. कई घंटों तक चली जांच के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. तलाशी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति को सामान्य बताया, हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिसबल अभी भी स्कूल और आसपास के इलाकों में तैनात है.

साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल किसने और कहां से भेजा, इसकी जांच साइबर सेल और संबंधित तकनीकी टीमों को सौंपी गई है. अधिकारी बताते हैं कि ईमेल की तकनीकी जांच जारी है और भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किसी असली खतरे की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 18 नवंबर को दिल्ली के चार प्रमुख कोर्ट—साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी—को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. साथ ही दो स्कूलों को भी इसी तरह के धमकी भरे संदेश भेजे गए थे. उस घटना के बाद सभी स्थानों को खाली कराकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था. हालांकि वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था. लगातार मिल रही ऐसी धमकियों के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और साइबर जांच को और तेज किया गया है.