EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

साध्वी की हत्या कर जाली दस्तावेज से मकान बेच दिया जिम ट्रेनर ने


Land Sale Fraud : यूपी के मथुरा के वृंदावन में पुलिस ने एक वृद्ध साध्वी की हत्या और जाली कागजों से उसका मकान बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक साध्वी के पति की पहले मौत हो गई थी और उनकी संपत्ति पर कोई और दावेदार नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए उनके घर के पास जिम चलाने वाले एक युवक ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर साध्वी की हत्या कर दी. इसके बाद नकली दस्तावेज बनाकर मकान बेच दिया.

इस संबंध में पुलिस की ओर से एक्स पर जानकारी दी गई है. MATHURA POLICE @mathurapolice नाम के अकाउंट पर लिख गया–थाना वृंदावन पुलिस द्वारा वृद्ध साध्वी की हत्या कर उसके मकान को फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वैनामा करने वाले 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तारी का दस्तावेज भी शेयर किया है.

फर्जी कागजात के आधार पर मकान बेच दिया आरोपियों ने

न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुलिस उपाधीक्षक (सदर) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वृंदावन के गौशाला नगर की गली नंबर-एक की यह घटना है. यहां रहने वाले जयदेव झा की पत्नी साध्वी चन्द्रमुखी देवी उर्फ चित्रा दासी कुछ समय पूर्व अपने घर से लापता हो गयी थीं. सिंह ने कहा कि साध्वी का कुछ पता नहीं चलने पर उनके गुरुभाई महन्त लाड़ली दास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि उनके पड़ोसी अभिषेक और उसके साथियों ने उनकी हत्या कर फर्जी कागजात के आधार पर उनका मकान बेच दिया है.

यह भी पढ़ें : Bulandshahr Police : पेड़ से बांधकर युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन

उन्होंने बताया कि इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक (नगर) आशना सिंह को जांच सौंपी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर पड़ोस में रहने वाले अभिषेक शर्मा, विजय सिंह, वकील मोहम्मद, उसके भाई मोहम्मद आरिफ, ओमकार सिंह और शाहजहांपुर के निवासी विकास के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.