Delhi MCD By-Elections: बीजेपी ने शालीमार बाग बी से अनीता जैन को आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बबिता अहलावत के खिलाफ मैदान में उतारा है. जबकि चांदनी चौक से आप उम्मीदवार हर्ष शर्मा के खिलाफ सुमन कुमार गुप्ता को टिकट दिया है.
बीजेपी की पूरी सूची
मुंडका – जयपाल सिंह दराल
शालीमार बाग बी – अनीता जैन
अशोक विहार – वीना असीजा
चांदनी चौक – सुमन कुमार गुप्ता
चांदनी महल – सुनील शर्मा
द्वारका बी – मनीषा राजपाल सहरावत
दिचाऊ कलां – रेखा रानी
नारायणा – चंद्रकांता शिवानी
दक्षिणपुरी – रोहिणी राज
संगम विहार ए – शुभ्रजीत गौतम
ग्रेटर कैलाश – अंजुम मंडल
विनोद नगर – सरला चौधरी
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, मतदान
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है और दस्तावेजों की जांच 12 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है. उपचुनाव 30 नवंबर को होना है. जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी.
क्यों हो रहा उपचुनाव?
एमसीडी के 12 वार्डों में से 9 पर भाजपा का कब्जा था और शेष तीन पर आम आदमी पार्टी के पार्षद थे. रेखा गुप्ता शालीमार बाग-बी वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं, लेकिन इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. भाजपा की कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने द्वारका-बी वार्ड छोड़ दिया था. इस वर्ष फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के बाद विभिन्न वार्ड खाली हो गए, क्योंकि वहां के मौजूदा भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद विधायक बन गए थे.
उपचुनाव में आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर
चुनावों में आप और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है, जहां यह चुनाव ‘आप’ के लिए दिल्ली नगर निगम में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने का एक मौका है, वहीं भाजपा के 250-सदस्यीय नागरिक निकाय में अपनी संख्या को और मजबूत करने पर ध्यान देगी.
ये भी पढ़ें: MCD By-Elections: आम आदमी पार्टी ने एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें पूरी सूची