EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनुनय सूद की मौत का कारण क्या है? लास वेगास पुलिस ने बताई ये बात


Anunay Sood : दुबई के ट्रैवल इंफ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का लास वेगास में निधन हो गया. उनके परिवार ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की. अनुनय की उम्र 32 वर्ष थी. उनकी मौत का कारण अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, हालांकि लास वेगास पुलिस ने इस घटना से जुड़ी कुछ जानकारियां शेयर की है. इसे हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में प्रकाशित की है. उनके निधन की खबर से फैंस और ट्रैवल कम्युनिटी में गहरा शोक है.

लास वेगास पुलिस ने क्या बताया?

लास वेगास पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को साउथ लास वेगास बुलेवार्ड के 3100 ब्लॉक में एक शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कोरोनर की मदद की और प्रारंभिक जांच के बाद इसे गैर-आपराधिक या मेडिकल से जुड़ा मामला बताया. हालांकि पुलिस या कोरोनर के दफ्तर ने अभी तक अनुनय सूद की मौत के कारण पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है.

अनुनय सूद के निधन के बारे में परिवार ने बताया

परिवार की ओर से बताया गया, “गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं.” पोस्ट में अनुनय सूद के फैंस से अनुरोध किया गया कि वे उनके घर के पास जमा न हों और परिवार की भावनाओं तथा निजता का सम्मान करें. उनकी हाल की सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है कि अपनी मौत से ठीक पहले वह लास वेगास में थे.

यह भी पढ़ें : ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत कैसे हुई?

अनुनय सूद कौन थे?

अनुनय सूद एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर, फोटोग्राफर और एंटरप्रेन्योर थे. वे अपने टूर कंटेंट के लिए मशहूर थे. उन्होंने ऑनलाइन बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई थी. इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 3.8 लाख सब्सक्राइबर उनके थे. उन्हें लगातार तीन साल (2022, 2023 और 2024) फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स सूची में शामिल किया गया था.