EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार को कहा-वोट चोर, ब्राजील की माॅडल का नाम लिस्ट में दिखाया



Rahul Gandhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर एकबार फिर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें से 25 लाख वोटों की चोरी हुई है.

राहुल गांधी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाई और यह बताया कि वह ब्राजील की माॅडल है और उसका नाम हरियाणा के वोटरलिस्ट में विभिन्न नामों से शामिल है. उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर ब्राजील की एक माॅडल का नाम हरियाणा के वोटरलिस्ट में कैसे है.

एक महिला का नाम वोटरलिस्ट में 200 से अधिक कैसे?

राहुल गांधी ने हरियाणा के वोटरलिस्ट को स्क्रीन पर शो करके दिखाया कि एक महिला का नाम दो सौ 20 बार से अधिक वोटरलिस्ट में नजर आ रहा है. महिला का नाम हर क्रमांक में अलग नजर आ रहा है. राहुल गांधी का आरोप है कि हरियाणा के 8 में से एक वोटर फेक है यानी नकली है. हरियाणा में कांग्रेस की हार की यह बहुत बड़ी वजह है.उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि आखिर एक ही महिला अलग-अलग नामों से कैसे अलग-अलग बूथ पर नजर आ रही हैं. क्या एक ही महिला का नाम इतने बार वोटरलिस्ट में नजर आ सकता है?

Mughal Harem Stories : बादशाह की बेगमों पर भी हावी थीं, हरम की उपपत्नियां; वफादारी की नहीं थी कोई शर्त

राहुल गांधी क्यों कह रहे हैं नकली वोटर्स के जरिए चुनाव जीत रही बीजेपी?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के नाम वोटरलिस्ट में कई बार दिख रहे हैं, वे सभी बीजेपी के वोटर्स हैं और चुनाव जीतने के लिए बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपनाती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बात का जवाब दे कि जो व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसके बेटे का नाम किस तरह हरियाणा के वोटरलिस्ट में शामिल है. राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले मोदी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रेस काॅन्फ्रेंस किया. राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए इससे पहले भी कुछ प्रेस काॅन्फ्रेंस किए हैं और मोदी सरकार को घेरा है. राहुल प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रेजेंटेशन देते हैं और अपने दावों की पुष्टि करते हैं, हालांकि हर बार चुनाव आयोग ने उनके दावों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि उनके दावे गलत हैं.

ये भी पढ़ें : Mirzapur : चुनार जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त 6 यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत