EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, हरियाणा में अगर हेराफेरी हुई थी, तो राहुल गांधी ने कोर्ट की शरण क्यों नहीं ली?


BJP On Rahul Gandhi PC : कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बीजेपी और मोदी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया सामने आई है. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं और देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का खेल कभी सफल नहीं होगा.

हेराफेरी हुई थी तो राहुल ने केस क्यों नहीं दर्ज कराया?

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी को यह सलाह दी कि वे गंभीर मुद्दों पर चर्चा करें. उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह कहा कि उन्होंने बेमतलब के मुद्दों पर प्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने जो कुछ कहा, वो सब बातें फेक हैं और मैं उनमें पड़ना नहीं चाहता हूं. बिहार चुनाव में कांग्रेस की बदहाली का उन्हें अंदेशा हो गया इसलिए अब वे हरियाणा चुनाव की बातों को उठा रहे हैं. अगर उन्हें लगता है कि हरियाणा चुनाव में हेराफेरी हुई है, कोई धोखाधड़ी हुई है, तो उन्होंने एक भी मामला अबतक दर्ज क्यों नहीं कराया.अब प्रेस काॅन्फ्रेंस करके वो क्या साबित करना चाहते हैं?

क्या राहुल गांधी देश विरोधी ताकतों के साथ हैं?

किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जेन जी को भड़काने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि हमारे देश के लोग समझदार हैं. जेन-जी मोदी के साथ खड़े है जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, भारत 7% से ज्यादा की आर्थिक विकास दर के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है. राहुल गांधी हमारे देश को बदनाम करने के लिए, देश-विरोधी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं, वह कभी कामयाब नहीं होगी. हमारी पार्टी ने कभी चुनाव आयोग का दुरुपयोग नहीं किया. हमने कभी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाया. अगर कोई गलती होती थी, तो हमें उसके लिए अदालत जाना पड़ता था और हम जाते थे. रिजिजू ने मिंता देवी का जिक्र किया और बताया कि उनकी तस्वीर गांधी ने पिछले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तेमाल किया था, जिसकी वजह से मिंता देवी ने उन्हें फटकार भी लगाई थी.

रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं. संसद सत्र के दौरान गुप्त रूप से कंबोडिया और थाईलैंड जैसी जगहों का दौरा करते हैं. अब, बिहार चुनावों के दौरान वे कोलंबिया गए. जब वे विदेश जाते हैं, तो वहां से नए विचार लेकर आते हैं और उसे देश में फैलाते हैं.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार को कहा-वोटचोर, ब्राजील की माॅडल का नाम वोटरलिस्ट में दिखाया