चारों ओर बस लाशें ही लाशें…एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले जिंदा बचे शख्स ने सुनाई दिल दहलाने वाली दास्तां
Air India Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में एक मात्र जिंदा बचे यात्री विश्वास ने बातचीत में बताया- भगवान ने उसे जिंदगी तो बख्स दी, लेकिन उसकी सारी खुशियां छीन ली. विश्वास के पास अब केवल खालीपन और दर्द भर रह गया है. वो अब तक उस खौफनाक हादसे से बाहर नहीं निकल पाये हैं.
चारों ओर केवल लाशें ही लाशें…
विमान हादसे में जिंदा बचे यात्री विश्वास ने बताया कि किस तरह से उसने अपनी जान बचाई. विश्वास बीबीसी के साथ बातचीत में बताया- “मैं फ्लाइट की 11ए सीट पर बैठा था, जो विमान के इमरजेंसी एग्जिट डोर के करीब था. हादसे के बाद लगा जैसे मैं मरने वाला हूं, लेकिन आंखें खोलने के बाद पता चला कि मैं अभी जिंदा हूं.” विश्वास ने आगे बताया- “मैं किसी तरह सीट बेल्ट खोलने में कामयाब रहा और पैर से एग्जिट डोर को धक्का देकर बाहर निकल गया.” बाहर निकलने के बाद विश्वास ने जो देखा दिल दहला देने वाला मंजर था. उसने बताया, चारों ओर केवल लाशें ही लाशें थीं. यात्री और चालक दल के सदस्य जल चुके थे.
हादसे ने सब कुछ छीन लिया : जिंदा बचे यात्री
बीबीसी के साथ बातचीत में विश्वास ने बताया कि चमत्कार ही है कि वो आज जिंदा है, लेकिन हादसे ने उसका सब कुछ छीन लिया. उसका भाई, जो उसके काफी करीब था, जिंदा जल गया. विश्वास ने बताया, अब वो अकेले अपने घर में बैठे रहते हैं. परिवार में पत्नी और बच्चे हैं, लेकिन उनसे भी बात नहीं होती है. विश्वास ने बताया, उनका पूरा परिवार सदमे में है. उनकी माता जी दरवाजे के बाहर बैठी रहती है. किसी से बात नहीं करती हैं.
12 जून 2025 को हुआ था भीषण हादसा, 260 लोगों की गई थी जान
12 जून, 2025 को एयर इंडिया की उड़ान एआई-171 अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें कुल 260 लोगों की जान गई थी. इनमें विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर 19 लोगों की जान गयी.