Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 4 और 5 नवंबर को एक्टिव हो सकता है. यह उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे म्यांमार तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान इसके म्यांमार-बांग्लादेश तट के साथ-साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण देश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा और बारिश की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.
बदल रहा है मौसम (Weather Forecast)
बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैले एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ बना हुआ है. इसके अलावा पूर्वी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) मौजूद है, और एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है. कल यानी 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के पास पहुंच सकता है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. एक नजर डालते हैं उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत तक कैसा रहेगा मौसम.
उत्तर-पश्चिम भारत बिजली और आंधी की संभावना (Lightning and Thunderstorms Warning)
- मौसम विभाग के मुताबिक 3 नवंबर को पश्चिम राजस्थान, 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है.
 - 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से लेकर काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी, 4 और 5 नवंबर को पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है.
 
पूर्वी भारत में बिजली कड़कने की संभावना (Thunderstorms Alert)
IMD के मुताबिक 3 से 5 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. हला की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है.
पश्चिम भारत में आंधी की संभावना
- 5 से 7 नवंबर को गुजरात क्षेत्र और मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है.
 
पूर्वोत्तर भारत आंधी की संभावना (Storm Alert)
- 3 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है.
 
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत गरज के साथ बौछार की संभावना (Heavy Rain Warning)
4 से 6 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और 5 से 7 नवंबर के दौरान तटीय कर्नाटक और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.