Kal Ka Mausam: अगले 48 घंटे देश के कई हिस्सों में मौसम के तल्ख तेवर दिख सकते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि मंगलवार (4 नवंबर) से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नये पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक हो सकती है. इसके कारण उत्तर-पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर समेत कई और राज्यों में बारिश और तेज हवा चल सकती है. पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का भी अनुमान है. साथ ही ठंड में भी इजाफा हो सकता है. आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा अगले 48 घंटों में मौसम का मिजाज (Weather Forecast Updates)
मौसम की जानकारी देने वाली संस्थान स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र कम स्पष्ट हो गया है. वहीं, इससे संबंधित एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैल रहा है. जबकि, बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य और उससे सटे म्यांमार तट पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैले एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ बना हुआ है. 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के निकट पहुंचने की संभावना है. ऐसे में नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से मौसम का मिजाज बदलने की पूरी संभावना है.
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीय ओडिशा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम में बदलाव के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बिजली कड़कने के साथ आंधी आने की संभावना है.
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी गुजरात, दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. 4 से 5 नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
Also Read: Heavy Rain: एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव, 3,4,5,6 और 7 नवंबर तक भारी बारिश