EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पंजाब में स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए प्रिंसिपल की बैच IIM अहमदाबाद रवाना


Punjab News: स्कूल प्रिंसिपल की ट्रेनिंग को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी. उन्होंने बताया, “चौथा बैच 3 से 7 नवंबर 2025 तक एक सप्ताह के कठोर ट्रेनिंग कार्यक्रम से गुजरेगा, जो लीडरशिप पर केंद्रित होगा.” मंत्री ने आगे बताया कि ट्रेंड प्रिंसिपल से स्कूलों की स्थिति में काफी हद तक बदलाव आएंगे.

पांचवें बैच को 15 से 19 दिसंबर तक दी जाएगी ट्रेनिंग

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 15 से 19 दिसंबर, 2025 तक आईआईएम अहमदाबाद में प्रिंसिपलों के 5वें बैच को ट्रेनिंग दी जाएगी. इसे बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि ट्रेनिंग कार्यक्रम में जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राणनीति का अहम हिस्सा है.

पंजाब सरकार सिंगापुर, फिनलैंड भेजकर शिक्षकों को कर रही ट्रेंड

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब के शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञता और बेस्ट प्रैक्टिसेज को लाने के लिए 234 प्रधानाचार्यों और शिक्षा अधिकारियों को सिंगापुर, 152 प्रधानाध्यापकों को आईआईएम अहमदाबाद और 144 प्राथमिक शिक्षकों को फिनलैंड के तुर्कू विश्वविद्यालय भेजा है. हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “हमारे शिक्षकों को आईआईएम अहमदाबाद जैसे शीर्ष संस्थानों में भेजना एक रणनीतिक निवेश है. हम उन्हें न केवल स्कूलों का प्रबंधन करने, बल्कि साथी शिक्षकों को प्रेरित करने, कक्षाओं में नवाचार लाने और अंततः हमारे बच्चों के भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान कर रहे हैं. यह एक नए, ज्ञान-आधारित पंजाब के निर्माण के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता की आधारशिला है.”

ट्रेनिंग से तैयार होंगे एजुकेशनल लीडर : अनिंदिता मित्रा

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रशासनिक सचिव अनिंदिता मित्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दूरदर्शी एजुकेशनल लीडर तैयार कर रहा है. एजुकेशनल लीडर को 21वीं सदी की शिक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशक्त बनाएगा, जिससे राज्य भर के प्रत्येक छात्र के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा.