EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नये पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बदलेगा मौसम, इन राज्यों में भारी बारिश के आसार


Aaj ka Mausam : देश के कई राज्यों में 5 नवंबर तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर और दक्षिण-पूर्व के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश के आसार कम नजर आ रहे हैं, लेकिन ठंड की शुरुआत होने की संभावना इन इलाकों में हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में पूरा सप्ताह मौसम शुष्क रहने की बात विभाग की ओर से की गई है.

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद तापमान में गिरावट बनी रहेगी, जिससे सुबह और शाम को ठंड बढ़ेगी. वहीं, राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों में सोमवार को हल्की बारिश और गरज के आसार हैं. 5 नवंबर से पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के आसार

4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज, तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) और बौछारों की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 नवंबर को और उत्तराखंड में 4 नवंबर को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Rain Alert: अगले 48 घंटे में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, 3,4,5,6,7 नवंबर तक भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट

आंध्र प्रदेश के अलावा यहां बारिश के आसार

विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश में 3 नवंबर को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. 4 से 6 नवंबर के बीच तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं. वहीं, 5 से 7 नवंबर के बीच तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भी ऐसी ही बारिश और गरज-चमक की संभावना है.

झारखंड में मौसम रहेगा शुष्क

झारखंड में 3 नवंबर की सुबह कोहरा या धुंध छाई रह सकती है, जबकि दिन में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 8 नवंबर 2025 तक झारखंड में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इस दौरान आईएमडी ने किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है.

बिहार में कैस रहेगा मौसम?

आईएमडी पटना के अनुसार, सोमवार से आसमान साफ रहेगा और अगले तीन दिनों में बिहार का अधिकतम तापमान 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. यानी नवंबर में फिलहाल ठंड नहीं, बल्कि लोगों को धूप और हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है.