EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बहुत हुई बारिश! अब हाड़ कंपाएगी सर्दी, इन राज्यों में होगी ठंड की दस्तक


Weather Forecast: देश के कई राज्यों में मौसम अब करवट ले रहा है. बारिश के बाद हाड़ कंपाने वाली सर्दी की दस्तक होने वाली है. बिहार, झारखंड, राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका

भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आंधी-बारिश का दौर दिखाई देगा. मौसम में बदलाव के कारण ठंड में भी इजाफा होगा. आईएमडी के मुताबिक 3 से 5 नवंबर के बीच कई इलाकों में बारिश की संभावना है. राजस्थान में भी 3 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना है. मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण बारिश और उसके बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने की संभावना है. अगले 10 दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड की जोरदार दस्तक का अनुमान मौसम विभाग ने जाहिर किया है.

पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 3 से 5 नवंबर के दौरान पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का नया दौर शुरू हो सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली, यूपी हरियाणा में मौसम शुष्क रह सकता है. गुलाब ठंड जारी रहेगी.

राजस्थान में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजस्थान के कई इलाकों में नए मौसमी तंत्र के असर से बारिश होने का अनुमान है. यहां एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसका जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में असर दिख सकता है. तीन और चार नवंबर को बादल गरजने के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद राज्यों में ठंड की दस्तक शुरू हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक पांच नवंबर से अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही उत्तरी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता हुई और खराब

ठंड की दस्तक से पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो गई है वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 366 पर पहुंच गया जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है. तीन निगरानी केंद्रों में 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार पीएम 2.5 की सांद्रता 189.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 की सांद्रता 316 रही. इस स्तर पर ये प्रदूषक सांस लेने में तकलीफ पैदा कर सकते हैं. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, समग्र एक्यूआई एक दिन पहले 303 दर्ज किया गया था और यह तेजी से बढ़ा.

Also Read: Rain Alert: अगले 48 घंटे में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, 3,4,5,6,7 नवंबर तक भयंकर बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट