EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1250 या 1500 रुपये, इस बार खाते में कितने और कब आएंगे पैसे, जान लें यहां


Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए नवंबर का महीना खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस महीने से बढ़ी हुई किस्त उनके अकाउंट में आने वाली है. इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में शुरू की थी. अब महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये सरकार की ओर से मदद दी जाएगी. नवंबर 2025 से यह दूसरी बार है जब बढ़ी हुई किस्त दी जा रही है. यह राशि आगे भी मिलती रहेगी, जब तक सरकार कोई नया फैसला योजना को लेकर नहीं लेती.

शुरुआत में लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये सरकार डालती थी. पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी हुई थी. इसके बाद अक्टूबर 2023 से राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई, जो अक्टूबर 2025 तक दी गई. अब नवंबर 2025 से फिर 250 रुपये बढ़ाए गए हैं, यानी हर महिला को अब हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे.

लाड़ली बहनों के खाते में कब आई थी आखिरी किस्त?

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार अब तक 29 किस्तें महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर चुकी है. आखिरी किस्त 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर में हुए महिला सम्मेलन में 1 करोड़ 26 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 1,541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. दिवाली के पहले मिले इस पैसा को पाकर महिलाएं खुश थीं. जून 2023 से अब तक लगभग 45,000 करोड़ रुपये सीधे महिलाओं के खातों में जमा हुए हैं. रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने 250 रुपये का अतिरिक्त गिफ्ट भी महिलाओं को दिया था.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, जानें कैसे?

लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त कब आएगी?

लाड़ली बहना योजना की किस्त हर महीने आमतौर पर दूसरे या तीसरे हफ्ते में खाते में ट्रांसफर की जाती है. पिछली, यानी 29वीं किस्त 12 अक्टूबर को भेजी गई थी. इसलिए माना जा रहा है कि नवंबर में भी इसी तारीख के आसपास लाड़ली बहनों के खातों में बढ़ी हुई 1500 रुपये की पहली किस्त सरकार खाते में भेज सकती है.