Stampede in Venkateswara Swamy Temple: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एकादशी के मौके पर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
VIDEO | Andhra Pradesh: Stampede reported at Venkateswara Temple in Kashibugga in Srikakulam district; several devotees injured, rushed to hospital. More details are awaited.
(Source: Third Party)#AndhraPradesh pic.twitter.com/dOJxEI4JHC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख जताया और अधिकारियों को घायलों को तुरंत इलाज देने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए. घटना के बाद का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है.
Tragedy at Venkateswara Swamy temple in Kasibugga, Srikakulam after several devotees injured as heavy crowds gathered for Ekadashi. Overcrowding led to chaos; police rushed to the spot and brought the situation under control. #AndhraPradesh pic.twitter.com/JEzmgScsQy
— Ashish (@KP_Aashish) November 1, 2025
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, भीड़ बहुत ज्यादा हो जाने से लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे अफरातफरी मच गई. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात पर काबू पाया. राज्य के कृषि मंत्री के. अच्चननायडु भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मंदिर अधिकारियों से जानकारी ली. घटना के बाद सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
శ్రీకాకుళం జిల్లాలోని కాశీబుగ్గ వెంకటేశ్వర ఆలయంలో తొక్కిసలాట ఘటన కలచివేసింది. ఈ దురదృష్టకర ఘటనలో భక్తులు మరణించడం అత్యంత విషాదకరం. మృతుల కుటుంబాలకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. గాయాల పాలైన వారికి మేలైన సత్వర చికిత్స అందించాలని అధికారులను ఆదేశించాను. ఘటనా స్థలానికి వెళ్లి…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2025
चंद्रबाबू नायडु ने भगदड़ पर दुख जताया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत बेहद दर्दनाक है और यह घटना बहुत दुखद है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को जल्द से जल्द सही और बेहतर इलाज दिया जाए. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
The post काशीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 9 की मौत, देखें वीडियो appeared first on Prabhat Khabar.