EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी


Winter Forecast : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, नवंबर में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रह सकता है. हालांकि, रात का तापमान ज्यादातर जगहों पर सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम के कुछ इलाकों में ठंड थोड़ा ज्यादा महसूस हो सकती है.

ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से रहेगा कम

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नवंबर में देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है, लेकिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमालय की तलहटी, पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जहां न्यूनतम तापमान के सामान्य से कम रहने की संभावना है.’’

प्रशांत महासागर में कमजोर ‘ला नीना’ की स्थिति

महापात्र ने कहा कि मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में कमजोर ‘ला नीना’ की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ‘ला नीना’ की स्थिति दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक बनी रहने का अनुमान है. आईएमडी प्रमुख ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर, जहां नवंबर में सामान्य से कम वर्षा होने की उम्मीद है, देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा होने का अनुमान है.

दिसंबर तक सामान्य से अधिक बारिश

इससे पहले, आईएमडी ने कहा था कि अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा हो सकती है. महापात्र ने बताया कि भारत में अक्टूबर में 112.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक है.