Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बिहार, सिक्किम, गुजरात, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी गंगा के पश्चिमी बंगाल, असम और मेघालय, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी कोंकण, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर बंगाल में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर बंगाल के कई जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की गयी है जब भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव मध्य छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है और इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार की ओर बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की आशंका है. खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश
बारिश का दौर राजस्थान में भी जारी है. आईएमडी के मुताबिक एक नए मौसमी चक्र के असर से राजस्थान में बारिश हो रही है. बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश जगपुरा में 57.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. मौसम केंद्र के अनुसार उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और आसपास के जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. जबकि, राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों के उदयपुर कोटा में आगामी 3 से 4 दिन हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है.
दिल्ली में छाया रहेगा धुंध
दिल्ली में मौसम में बदलाव होने लगा है. अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार भी नजर आया. आज वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 दर्ज किया गया जो गुरुवार के एक्यूआई 373 से कम है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग 5.5 डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने दिन में धुंध छाई रहने का अनुमान भी जताया है.
शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी मौसम के तेवर तल्ख है. अरुणाचल प्रदेश में शनिवार से तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार तवांग, पश्चिम कामेंग, लोअर सुबनसिरी और अंजॉव के विभिन्न स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक बारिश रविवार तक जारी रह सकता है.
Also Read: Rain Alert : उत्तर प्रदेश में 6 नवंबर तक होगी बारिश, गिरेगा पारा, आया IMD का अलर्ट
 
						 
			