Public Holiday : छुट्टी को लेकर स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित की है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी किया जिसमें छुट्टी का जिक्र किया. हाल ही में दिवाली और छठ की छुट्टियां खत्म हुई थीं, लेकिन अब 1 नवंबर (शनिवार) को फिर से अवकाश मिलने से बच्चों के अलावा अभिभावक भी खुश हैं. इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी इस दिन बंद रहेंगे. 1 नवंबर को शनिवार है जबकि 2 अक्टूबर को रविवार है. यानी दो दिन लगातार छुट्टी रहेगी. इन दो दिनों में आप कहीं घूमकर आ सकते हैं.
बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएंगे. यह अवकाश सामान्य/स्थानीय अवकाश के रूप में लागू होगा. प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है. हालांकि, इस दिन बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. यहां कामकाज होगा.
सर्दियों की छुट्टियां कितने दिन रहेंगी?
छत्तीसगढ़ स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 में पूरे राज्य के स्कूलों की त्योहारों की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर पहले जारी किया जा चुका है. इसके अनुसार, प्रदेश के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 22 दिसंबर 2025 से लेकर 27 दिसंबर 2025 तक रहने वाली है. इस समय स्कूल बंद रहेंगे. मौसम के हिसाब से छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. स्कूल प्रशासन की ओर से समय-समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays : नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें
46 दिन गर्मियों की छुट्टी
कैलेंडर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के स्कूल 1 मई से 15 जून 2026 तक गर्मियों की छुट्टियों में बंद रखे जाएंगे. इस दौरान स्कूल लगभग 46 दिन तक नहीं चलेंगे. इस वजह से छात्रों को सलाह दी गई है कि वे छुट्टियों में पढ़ाई और अन्य कामों की तैयारी पहले से पूरी कर लें.
 
						 
			