EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुंबई में बंधक बनाए गए 20 से अधिक बच्चे मुक्त, आरोपी गिरफ्तार, ऑडिशन के बहाने बुलाकर किया था अगवा


Mumbai News: मुंबई में बंधक बनाए गए 20 से अधिक बच्चों को पुलिस ने मुक्त करा लिया है. साथ ही, आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के पवई में आरोपी ने 20 से अधिक बच्चों को ऑडिशन के बहाने बुलाकर अगवा कर लिया था. सभी बच्चों को एक फ्लैट में आरोपी ने बंधक बना लिया था. जानकारी के मुताबिक आरोपी बीते दो तीन दिनों से यहां बच्चों की ऑडिशन ले रहा था. इसी दौरान गुरुवार को करीब एक सौ बच्चों को उसने बंधन बना लिया. हालांकि इसमें से करीब 80 बच्चों को उसने छोड़ दिया और करीब 20 बच्चों को बंधक बनाए रखा.

पुलिस ने बच्चों को किया मुक्त

बाकी बच्चों को निकलते और कुछ बच्चों को फ्लैट में ही रुक जाने से उनके अभिभावकों को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी इमारत को घेर लिया. पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को आरोपी के चंगुल से आजाद कराया.

क्या थी आरोपी की मांग

बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स की पहचान रोहित आर्य के रूप में हुई है. रोहित आर्य बच्चों को बंधक बनाकर कुछ लोगों से बात करने की मांग की थी. हालांकि पुलिस ने बच्चों को तुरंत बचा लिया और उनके अभिभावकों को सौंप दिया. अब पुलिस उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी हरकत के पीछे के कारण और उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

आरोपी ने दी स्टूडियो में आग लगाने की धमकी

संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण ने बताया ‘‘सभी बच्चे सुरक्षित हैं.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित आर्य को हिरासत में ले लिया गया है, जो मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है. गुरुवार को दोपहर के समय एलएंडटी बिल्डिंग के पास आर ए स्टूडियो में एक घंटे से ज्यादा समय तक यह नाटकीय स्थिति बनी रही. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 15 साल के लड़कों और लड़कियों को ‘ऑडिशन’ के लिए बुलाया गया था. बच्चों को छुड़ाए जाने से पहले, आर्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया था कि वह कुछ लोगों से बात करना और उनसे सवाल पूछना चाहता है, और उसे पैसे नहीं चाहिए. आर्य ने धमकी दी कि अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया, तो वह स्टूडियो में आग लगा देगा.