Pushkar Cattle Fair: पुष्कर मेले में इस बार ढाई साल का घोड़ा शाहबाज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिसकी कीमत लोगों को हैरान कर रहा है. घोड़े की कीमत 15 करोड़ रुपये है. चंडीगढ़ के गैरी गिल ने बताया, ‘‘शाहबाज कई शो जीत चुका है. इसकी ‘कवरिंग फीस’ दो लाख रुपये है और हम इसके 15 करोड़ रुपये मांग रहे हैं.’’ ‘कवरिंग फीस’ किसी मादा पशु से प्रजनन के लिए नर पशु के मालिक को दी जाने वाली राशि होती है. गैरी ने बताया, मारवाड़ी नस्ल के घोड़े के लिए उन्हें पहले ही 9 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मिल चुके हैं.
23 करोड़ रुपये का भैंसा ‘अनमोल’ है बेहद खास
इस बार के पुष्कर मेले में दूसरा सबसे खास पशु है, 1500 किलोग्राम वजनी भैंसा ‘अनमोल’, जिसकी कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके मालिक पलमिंद्र गिल ने कहा कि उन्होंने ‘अनमोल’ को ‘‘राजाओं की तरह पाला है.’’ उन्होंने बताया, भैंसे को हर दिन दूध, देसी घी और सूखे मेवे खिलाए जाते हैं.
उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी है बेहद खास
उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी बेहद खास है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. भैंसे के मालिक भरत कुमार ने बताया, “यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. इसका वजन करीब 800 किलोग्राम है. इस भैंसे के लिए मेले में लोग 25 लाख रुपये की बोली लगा चुके हैं, लेकिन हमारी मांग 35 लाख रुपये की है.” भैंसा हर दिन करीब 1,500 रुपये की खुराक खाता है. जिसमें बेसन, अंडे, तेल, दूध, घी और लीवर टॉनिक शामिल हैं.

मारवाड़ी घोड़े ‘बादल’ की कीमत 11 करोड़ रुपये
पुष्कर मेले में मारवाड़ी घोड़े ‘बादल’ की भी चर्चा हो रही है. घोड़े की 11 करोड़ रुपये तक की बोली लग चुकी है. घोड़े के मालिक का दावा है कि वह अब तक 285 प्रजनन करा चुका है.

16 इंच की गाय आकर्षण का केंद्र
बगरू (जयपुर) के अभिनव तिवारी इस मेले में विभिन्न नस्लों की 15 से अधिक गायें लेकर आए हैं. जिनमें से एक गाय का कद मात्र 16 इंच है. इसे मेले की सबसे छोटी गायों में से एक माना जा रहा है.

मेले में 4300 से अधिक पशुओं का हो चुका पंजीकरण
अब तक 4,300 से अधिक पशुओं का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें 3,028 घोड़े और 1,306 ऊंट शामिल हैं. मेले में इस बार पशुधन व्यापार, सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक, सर्वश्रेष्ठ अश्व नस्ल, और सर्वश्रेष्ठ साज-सज्जा वाला ऊंट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.