Farmers Protest: महाराष्ट्र में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. किसान अब भी एनएच 44 पर जमे हुए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों से बातचीत के लिए कॉल किया है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि सरकार कर्ज माफी के खिलाफ कभी भी नहीं रही है. मंगलवार को पूर्व मंत्री काडू ने नागपुर में ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व किया था. हजारों लोगों वाला यह ट्रैक्टर मार्च सोमवार को अमरावती जिले के चंदुरबाजार से शुरू हुआ और मंगलवार शाम नागपुर पहुंचने से पहले वर्धा में रुका.