तबाही मचाने आ गया चक्रवाती तूफान मोंथा, भयंकर बारिश की संभावना, समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें, अलर्ट जारी
Cyclone Montha Tracker: मौसम विभाग ने बताया चक्रवात मोंथा इस समय चेन्नई से लगभग 520 किमी पूर्व, काकीनाडा से 500 किमी दक्षिण-पूर्व, विशाखापत्तनम से 600 किमी दक्षिण-पश्चिम और गोपालपुर से 750 किमी दूर है. चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और कल सुबह, 28 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है. इसके मछलीपट्टनम को पार करने की उम्मीद है. हवा की गति 110 किमी/घंटा तक हो सकती है. अगले पांच दिनों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार च्रकवात मोंथा की वजह समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की संभावना है. तेज़ लहरों और भारी बारिश के कारण विशाखापत्तनम के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर नावें अभी भी खड़ी हैं. मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी गई है.
चेन्नई और तीन अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान
चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से चेन्नई और तीन अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई के अलावा, रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भी भारी से बहुत भारी बारिश जबकि विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. पुडुचेरी में भी भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
चक्रवात ‘मोंथा’ के कारण मंगलवार से शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई है। दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में मंगलवार और शुक्रवार के बीच भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) और उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
ओडिशा में दिखने लगा चक्रवात का असर, अलर्ट जारी
ओडिशा में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिखने लगा है. आठ दक्षिणी जिलों में 128 आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात कर दिए हैं. मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम, कंधमाल और कालाहांडी जिलों के लिए अत्यधिक भारी वर्षा और तेज हवाओं (80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति) का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड वॉर्निंग’ जारी की गई है.