SIR Phase Two: SIR के दूसरे चरण की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का दूसरा चरण 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जाने वाला है.” इनमें वे राज्य भी शामिल होंगे जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होना है. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी में अगले साल चुनाव होना है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा- “सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परसों तक राजनीतिक दलों से मिलें और उन्हें एसआईआर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दें.”
12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा SIR
जिन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होगा, वे हैं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप.
SIR का पहला चरण बिहार में शून्य अपील के साथ पूरा हुआ : चुनाव आयोग
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया, “एसआईआर का पहला चरण बिहार में शून्य अपील के साथ पूरा हुआ.” उन्होंने आगे कहा- राजनीतिक दलों ने कई मौकों पर मतदाता सूचियों की शुचिता का मुद्दा उठाया है. यह आजादी के बाद से चल रहा एसआईआर अभ्यास 9वां है. पिछला अभ्यास 21 साल पहले 2002-04 में हुआ था.
SIR के दूसरे चरण के लिए मंगलवार 28 अक्टूबर को ट्रेनिंग शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया- एसआईआर के दूसरे चरण के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा.
बीएलओ हर घर में तीन बार जाएंगे
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “बीएलओ हर घर में तीन बार जाएंगे. पलायन करने वाले मतदाताओं की समस्या के समाधान के लिए, लोग अब अपने गणना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.”